National News

हिमाचल में 100% लोगों को लगी वैक्सीन की पहली डोज…

Impact desk.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य कर्मियों और कोविड टीकाकरण कार्यक्रम के लाभार्थियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से संवाद किया। हिमाचल प्रदेश देश का पहला ऐसा राज्य है जहां हर लाभार्थी को कोरोना टीके की कम-से-कम एक खुराक लग गई है। संवाद के दौरान पीएम मोदी ने हिमाचल प्रदेश को ‘चैंपियन’ बताया।

इस उपलब्धि के लिए पीएम मोदी ने राज्य की इस उपलब्धि पर बधाई दी और कहा कि एक टीम के तौर पर काम करने के परिणामस्वरूप यह मुकाम हासिल हो सका है। पीएम मोदी ने कहा, ‘सदी में एक बार फैलने वाली ऐसी महामारी के खिलाफ लड़ाई में हिमाचल प्रदेश चैंपियन बनकर सामने आया है।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश ने ना सिर्फ अपनी पूरी पात्र आबादी को कोरोना रोधी टीके की पहली खुराक दी है बल्कि दूसरी खुराक के मामले में भी वह लगभग एक तिहाई आबादी को टीका लगा चुका है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों की इस सफलता ने देश का आत्मविश्वास भी बढ़ाया है और आत्मनिर्भर होना कितना जरूरी है, यह भी याद दिलाया है। उन्होंने कहा कि 130 करोड़ भारतीयों के विश्वास और आत्मनिर्भरता का ही परिणाम है कि भारत आज एक दिन में सवा करोड़ टीके लगाकर रिकॉर्ड बना रहा है।

उन्होंने कहा, ‘जितने टीके भारत आज एक दिन में लगा रहा है, वह कई देशों की पूरी आबादी से भी ज्यादा हैं। भारत के टीकाकरण अभियान की सफलता प्रत्येक भारतवासी के परिश्रम और पराक्रम की पराकाष्ठा का परिणाम है।’ प्रधानमंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के लोगों ने सभी प्रकार की अफवाहों को खारिज किया और इस बात के गवाह बने कि देश का ग्रामीण समाज किस प्रकार दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण और सबसे तेज टीकाकरण अभियान को शत-शत आगे बढ़ा रहा है।

शिमला जिले के दोदरा क्वार सिविल अस्पताल में पदस्थ डॉ. राहुल से प्रधानमंत्री मोदी ने संवाद के दौरान कहा कि अगर कोविड का टीका लगाते समय एक शीशी की सभी 11 खुराक का उपयोग किया जाए तो 10 फीसदी व्यय की बचत की जा सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!