TV serial

तारक मेहता का उल्टा चश्मा : शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी के खिलाफ जीता केस… निर्माता को देना पड़ा 1 करोड़ का बकाया…

इम्पैक्ट डेस्क.

‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ टीवी के सबसे पॉपुलर शोज में से एक है। पिछले कुछ महीनों से यह शो कुछ ना कुछ निगेटिव खबरों को लेकर चर्चा में है। कई कलाकार शो छोड़कर चले गए। पिछले साल शैलेश लोढ़ा ने भी शो को अलविदा कह दिया था। वह सालों से इसमें तारक मेहता का रोल कर रहे थे। उनके और निर्माता असित मोदी के बीच विवाद चल रहा था। शैलेश लोढ़ा ने लंबित पड़े बकाया राशि को लेकर असित मोदी और उनकी प्रोडक्शन कंपनी पर केस दर्ज किया था। 

बकाया राशि का मिला भुगतान
शैलेश लोढ़ा मामले को लेकर नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) पहुंचे। ई-टाइम्स के मुताबिक, इस साल मई में मामले की सुनवाई हुई और फैसला शैलेश लोढ़ा के पक्ष में आया। दोनों के बीच एक समझौता हुआ जिसके बाद शैलेश लोढ़ा को असित मोदी की ओर से 1 करोड़ 5 लाख 85 हजार रुपये का भुगतान डिमांड ड्राफ्ट के जरिए किया गया।

दबाव के आगे झुके नहीं शैलेश
कोर्ट के फैसले से शैलेश बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा कि ‘यह लड़ाई  पैसे को लेकर नहीं थी बल्कि यह न्याय और आत्मसम्मान के लिए थी। ऐसा लग रहा है जैसे कोई लड़ाई जीत ली है और मैं बहुत खुश हैं कि सच्चाई सामने आ गई है।’ शैलेश ने कहा कि ‘वह (मेकर्स) चाहते थे कि बकाया चुकाने के लिए कुछ पेपर्स पर साइन करूं। जैसे मीडिया से बात नहीं कर सकते और अन्य चीजें। मैं नहीं झुका। अपना पैसा पाने के लिए मैं किसी पेपर्स पर साइन क्यों करूं?’

एक अन्य एक्टर की हुई मदद
शैलेश का मानना है कि इस कानूनी लड़ाई ने दूसरे एक्टर्स की भी मदद की है। एक अन्य एक्टर को भी 3 साल से पैसा नहीं दिया गया। जब उन्होंने प्रोडक्शन हाउस पर केस किया तब उस एक्टर को बुलाया गया और भुगतान किया है। 
बता दें कि शैलेश ने अप्रैल 2022 में ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ छोड़ दिया था। इस साल की शुरुआत में उन्होंने NCLT की ओर रुख किया। 

error: Content is protected !!