cricket

महाकाल की शरण में पहुंचे केएल राहुल, जल्द IPL में आएंगे नजर

उज्जैन

भारतीय बल्लेबाज केएल राहुल आईपीएल 2024 से ठीक पहले उज्जैन स्थित महाकालेश्वर मंदिर गए, जहां उन्होंने महाकाल के दर्शन किए और पूजा अर्चना की। केएल राहुल आईपीएल में जल्द खेलते हुए नजर आएंगे। वे चोट के कारण इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में सिर्फ पहला मैच ही खेल पाए थे। इसके बाद इलाज के लिए लंदन गए और आईपीएल की तैयारी शुरू करने से पहले वे मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित महाकाल लोक गए। वे पहले भी महाकाल के दर्शन कर चुके हैं, लेकिन उस समय वे अपनी पत्नी आथिया शेट्टी के साथ वहां गए थे।

विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल इस बार महाकाल के दर्शन करने अपने माता-पिता के साथ पहुंचे। उन्होंने भस्म आरती में हिस्सा लिया और इसके बाद वहां से निकल गए। वे जल्द लखनऊ सुपर जाएंट्स के साथ जुड़ने वाले हैं, क्योंकि टीम का पहला मैच जयपुर में है। ऐसे में माना जा रहा है कि केएल राहुल लखनऊ की बजाय सीधे जयपुर में टीम से जुड़ेंगे। हालांकि, अभी तक इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि केएल राहुल का प्लान क्या है और क्या उनको आईपीएल 2024 के लिए फिटनेस सर्टिफिकेट मिल गया है? वे हाल ही में लंदन से लौटे हैं।

केएल राहुल पिछले साल फरवरी में पत्नी के साथ महाकाल के दर्शन करने पहुंचे थे। इसके बाद उनकी किस्मत पलटी थी और उन्होंने लगातार अच्छा प्रदर्शन क्रिकेट के मैदान पर किया था। हालांकि, आईपीएल 2023 में उनको चोट लगी थी, लेकिन वापसी के बाद एशिया कप 2023 और वर्ल्ड कप में भी वे दमदार लय में दिखे। यहां तक कि उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में शतक जड़ा, लेकिन अब चोट के कारण टीम से बाहर थे। हालांकि, आईपीएल 2024 में वे नजर आएंगे और उनका अगला निशाना टीम इंडिया के लिए टी20 वर्ल्ड कप खेलना होगा। ये टूर्नामेंट जून में यूएसए और वेस्टइंडीज की सरजमीं पर खेला जाएगा।

 

error: Content is protected !!