State News

उचित दर विक्रेता द्वारा राशन ना देने के संबंध में बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल से मिलकर ज्ञापन सौंपा…

Getting your Trinity Audio player ready...

सीजी इम्पैक्ट न्यूज़ 

जगदलपुर , 19 दिसम्बर . ग्रामीणों ने कहा की हमारे गांव के उचित दर विक्रेता द्वारा ग्रामवासी को राशन नहीं दे रहा हैं वह हर माह कुछ हितग्राहियों को राशन देकर अन्य हितग्राहियों को राशन से वंचित कर देता हैं तथा राशन को रोक देता हैं यह लगभग 8-9 माह से ऐसा ही चल रहा हैं इससे हम ग्रामवासी उचित दर विक्रेता से बहुत परेशान हैं कई बार तो 1-1 माह का राशन अभी तक कई परिवार को नहीं मिला हैं

♦️बस्तर विधायक श्री लखेश्वर बघेल ने कहा की जिस तरह से ग्रामीण क्षेत्र में लोगों से साथ ऐसा छल किया जा रहा हैं वह बहुत ही निंदनीय हैं कांग्रेस सरकार में सभी वर्गों को लेकर चलने का कार्य किया जा रहा था वह अब भाजपा सरकार में कुछ रसूकदार दुकानदार लोगों को गुमराह कर इससे वंचित कर रही हैं ऐसे लोगों के खिलाफ शक्त कार्यवाही किया जायेगा

♦️ग्रामीणजनों ने कहा की ग्राम पंचायत तुंगापाल में बीपीएल,एपीएल, अंतदयो, राशन कार्ड धारकों के राशन में की गई हेरा-फेरी को लेकर करीब डेढ़ माह पहले जिला खाद्य पूर्ति नियंत्रक को शिकायत भेजी जा चुकी है परंतु आज तक शिकायत पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है ग्रामीणों के अनुसार दुकानदार पहले भी उपभोक्ताओं के राशन में हेरा-फेरी कर चुका है ऐसे में विभाग को इस प्रकार के मामले में गंभीरता दिखाते हुए कार्रवाई अमल में लाई जानी चाहिए, ताकि भविष्य में अन्य को भी सीख मिल सके

♦️इस दौरान मौजूद रहे नीलम कश्यप, रामदास बघेल, हरदास बघेल, सोनसिंह बघेल, कुशेल, प्रदीप, कमलेश, हरि, राजेश, बैशाखु,धनपती, उमाशंकर, धर्मेंद्र,एवं समस्त कार्यकर्त्तागण उपस्थित रहे

error: Content is protected !!