International

पश्चिम अफगानिस्तान में बारिश, तूफान और बाढ़ से बीते 24 घंटों में कम से कम 50 लोगों के मौत

अफगानिस्तान
पश्चिम अफगानिस्तान के घोर (ग़ोर) प्रांत में बीते 24 घंटों में कम से कम 50 लोगों के मौत की खबर है, जबकि 10 अन्य लापता हैं। एक स्थानीय अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। प्रांतीय पुलिस प्रवक्ता अब्दुलरहमान बदरेस ने कहा, ''बाढ़ ने प्रांत के शाहरक, डुलिना, लाल और सरजंगल जिलों को अपनी चपेट में ले लिया, जिसमें 2,000 आवासीय घर और 2,500 दुकानें तबाह हो गईं।''

समाचार एजेंसी शिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, घोर के गवर्नर अब्दुल वाहिद हमास के प्रवक्ता ने कहा कि 10 मई को प्रांत और अफगानिस्तान के अन्य क्षेत्रों में अचानक आई बाढ़ के दौरान घोर में सात अन्य लोगों की मौत हो गई।

भारी बारिश और बाढ़ ने घोर के पड़ोसी प्रांतों हेरात और फराह की सड़कें भी अवरुद्ध कर दीं। अफगानिस्तान में पिछले महीने से भारी बारिश हो रही है और बाढ़ के लगातार हालात बने हुए है, जिसमें जान-माल की क्षति हुई है।

error: Content is protected !!