Thursday, May 16, 2024
news update
Breaking NewsMadhya Pradesh

जल जीवन मिशन याने हर घर व व्यक्ति को पानी उपलब्ध कराने का मिशन: मंत्री उइके

भोपाल

लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री श्रीमती संपतिया उइके ने कलेक्टर सभागृह में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग और जल निगम की विभिन्न योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन याने की हर एक व्यक्ति व परिवार को जल उपलब्ध कराना है। अगर अभी भी कोई मौहल्ला, टोला या गांव छूट गया है तो प्रस्ताव बनाए। इस मामलें पर उन्होंने कलेक्टर ड़ॉ. गिरीश कुमार मिश्रा को भी निर्देश दिए कि ऐसी स्थिति अगर है तो अपने निर्देशन में इस कार्य को प्राथमिकता देते हुए प्रस्ताव तैयार कराये। प्रस्ताव बनाकर भेजने के साथ ही उनकी जानकारी उन्हें भी दे। इसके अलावा हर एक गांव के स्कूल, आंगनवाड़ी, स्वास्थ्य केंद्र और महाविद्यालयों को भी इस योजना से जोड़े। जल जीवन से सम्बंधित दोनों विभागों को यह भी निर्देश दिए कि समय पर पूरा करने के साथ ही गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।

सामूहिक योजनाओं पर ज्यादा फोकस करें

पीएचई मंत्री श्रीमती उइके ने विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि एकल योजनाओं में स्त्रोत जल्द समाप्त होने की ज्यादा गुंजाइश होती है। जल निगम के साथ पीएचई भी सामूहिक योजनाओं पर फोकस करें। गाँवो के आसपास की नदियों व नालों पर केंद्रित योजनाएं बनाए। नलकूप और कुएं किसी भी समय भूमि का जल स्तर नीचे गिरने से खत्म हो सकते हैं। पीएचई मंत्री श्रीमती उइके ने विशेष पिछड़ी जाति बैगा बस्तियों में जल जीवन मिशन की योजनाओं की जानकारी ली।

 

error: Content is protected !!