Breaking news : छत्तीसगढ़ में खेलगढ़िया की राशि में हो गया बड़ा खेल… करोड़ों का मामला निपटाने हर जिले में खंडन अधिकारी… सीएम को गुप्त शिकायती पत्र की जांच भी गुप्त…
आप यह जानकर चौंक सकते हैं कि छत्तीसगढ़ में शिक्षा विभाग के आला अफसरों की सरपरस्ती में खेलगढ़िया जैसी व्यवस्था में करोड़ों का सप्लाई खेला हो गया है। घटिया खेल सामग्री महंगी दाम में जिलों में डंप किए जा रहे हैं और पैसे के लिए चौतरफा दबाव बढ़ा दिया गया है। सरगुजा से बस्तर तक सभी जिलों में इस तरह की शिकायतें आ रही हैं। आप यह भी जान लें कि हाल ही में जिलों में शिक्षा विभाग ने खंडन अधिकारियों की नियुक्ति की थी उसकी असल वजह क्या थी?
Read More