Madhya Pradesh

पानी की कमी से जूझ रहा वार्ड क्रमांक 6 अमरपाटन

 अमरपाटन
एक तरफ जिला कलेक्टर महोदय जहां समस्त ग्राम पंचायत को पानी की व्यवस्था हेतु लगातार आदेश निकाल रहे हैं वहीं दूसरी तरफ पानी की समस्या ने अमरपाटन नगर परिषद को बैक फुट पर ला दिया है दिखावे के लिए तो यहां लगभग 20 टैंकर हैं लेकिन 15 वार्ड होने के बावजूद पानी कुछ ही लोगों को मिल पा रहा है। वार्ड क्रमांक 6 बजरहा टोला का आलम यह है कि पानी के एक बूंद के लिए लोग तरस रहे हैं पिछले दो महीने से कई बार नगर पंचायत मे आवेदन देकर याद भी दिलाया गया लेकिन अधिकारियों के कानो में जू तक नहीं रेंगी।

 आज महिलाओ ने सीएमओ को पत्र लिखकर ज्ञापन सौंपते हुए अपनी समस्या का निराकरण करने के लिए मांग की है साथ ही कहा है कि यदि सात दिवस के अंदर पानी की उचित व्यवस्था नहीं हो पाई तो मोहल्ले वासियों के द्वारा नगर परिषद का घेराव भी किया जाएगा। जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासनिक अधिकारियों की होगी। बताया जाता है कि सीएमओ के साथ- साथ इंजीनियर की कमी झेल रहा अमरपाटन नगर परिषद के कर्मचारी भी अपने मनमानी रवैया से बाज नहीं आ रहे हैं।