cricket

India और अफगानिस्तान के बीच हो सकता है टी20 विश्व कप फाइनल, समझिए समीकरण

नई दिल्ली.
 आईसीसी टी20 विश्व कप में भारतीय टीम ने धमाकेदार खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में जगह बनाई है. दूसरी तरफ अफगानिस्तान ने एक के बाद एक बड़े उलटफेर करते हुए यहां तक का सफर तय किया है. अब फैंस को उम्मीद है कि टीम इंडिया और अफगान टीम के बीच टूर्नामेंट का फाइनल खेला जाए. यह बिल्कुल संभव है और इसमें कोई पेंच नहीं बल्कि समीकरण फिट बैठ रहे हैं. ऐसा हुआ तो इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका टी20 विश्व कप से बाहर हो जाएंगे.

भारतीय टीम को टी20 विश्व कप जीतने का दावेदार माना जा रहा है. रोहित शर्मा की टीम ने अब तक इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं गंवाया है. वहीं अफगानिस्तान ने उलटफेर करते हुए पूर्व क्रिकेटर ब्रायन लारा की बात को सच साबित किया है. ऑस्ट्रेलिया जैसी ताकतवर टीम को इस टीम ने टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया है. आखिरी सुपर 8 मैच में बांग्लादेश के खिलाफ रोमांचक जीत के साथ ही सेमीफाइनल में पहली बार पहुंचकर अफगानिस्तान ने इतिहास रचा.

भारत और अफगानिस्तान के बीच हो सकता है फाइनल
आईसीसी टी20 विश्व कप में इस बार दो एशियन टीम के बीच फाइनल देखने को मिल सकता है. इसमें कोई पेंच नहीं है बल्कि समीकरण साफ है. भारत को इंग्लैंड के साथ सेमीफाइनल मैच खेलना है जबकि अफगानिस्तान की टीम साउथ अफ्रीका के साथ खेलेगी. भारतीय टीम अगर इंग्लैंड को हरा दे और अफगान टीम एक और बड़ा उलटफेर करते हुए साउथ अफ्रीका को हरा दे तो वह फाइनल में जगह बना लेगी. ऐसे में ट्रॉफी जीतने की फाइनल जंग में भारत और अफगानिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी.

साउथ अफ्रीका का नॉकआउट में खराब रिकॉर्ड
अफगानिस्तान की टीम गजब के फॉर्म में चल रही है. लीग स्टेज में न्यूजीलैंड और फिर सुपर 8 में ऑस्ट्रेलिया को हराकर टीम ने बता दिया है कि वो इतिहास रचने का माद्दा रखती है. साउथ अफ्रीका की टीम पर चोकर्स का टैग लगता रहा है. अब तक किसी भी आईसीसी इवेंट के फाइनल में यह टीम नहीं पहुंची है.

1992 के वनडे वर्ल्ड कप सेमीफाइनल, 1996 में क्वार्टर फाइनल, 1999 के सेमीफाइनल में 2007, 2015 और 2023 के सेमीफाइनल में टीम हार कर बाहर हो चुकी है. 2014 टी20 विश्व कप में भी टीम सेमीफाइनल में पहुंची थी लेकिन फाइनल में जगह नहीं बना पाई. इस बार भी वह कमतर आंकी जा रही टीमों के खिलाफ संघर्ष करती नजर आई है. नीदरलैंड्स ने छोटे स्कोर पर टीम को पसीना बहाने पर मजबूर कर दिया जबकि नेपाल के साथ तो आखिरी बॉल पर टीम मुश्किल से जीती.