Madhya Pradesh

शहपुरा थाना क्षेत्र हो रही मोटरसाइकिल चोरी पर पुलिस ने लगाई लगाम 09 मोटरसाइकिल 7 लाख रुपए का मशरुका बरामद

डिंडौरी
थाना शहपुरा क्षेत्र अंतर्गत विगत कुछ महीनो से लगातार मोटरसाइकिल चोरी होने की घटनाएं हो रही थी जिस पर रोक लगाने हेतु पुलिस अधीक्षक डिंडोरी श्रीमती वाहनी सिंह द्वारा लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी इसी क्रम में पुलिस अधीक्षक डिंडोरी के आदेशानुसार तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  जगन्नाथ मरकाम व एसडीओपी शहपुरा  मुकेश अबिंद्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शहपुरा  शिवलाल मरकाम द्वारा टीम गठित मोटरसाइकिल चोरी की बरामद की हेतु रवाना किया गया था जो टीम द्वारा कार्रवाई करते थाना शहपुरा के अपराध क्रमांक 260/24,349/24,402/24,414/24,415/24,416/24 में चोरी गई मसरूका मोटरसाइकिल तथा अन्य मोटरसाइकिल आरोपी ऋषि पिता लालाराम बरमैय्या 22 साल निवासी वार्ड क्रमांक 1  शहपुरा, अंकित पिता द्वारका प्रसाद झारिया उम्र 22 साल निवासी ग्राम पिपराडी थाना शहपुरा, राजा उर्फ दीपक मंदिर पिता मोहन मंदिर उम्र 21 साल निवासी वार्ड क्रमांक एक शहपुरा, लोकेंद्र उर्फ झरिया पिता रुद्राज झरिया उम्र 20 साल निवासी ग्राम पिपराड़ी थाना शहपुरा को गिरफ्तार किया जाकर कुल 9 नग मोटरसाइकिल स्प्लेंडर सीडी डीलक्स आदि जप्त की गई जप्त की गई मोटर साइकिल की कीमत करीब 700000 रुपए होगी आरोपी गण को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया है उक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी शहपुरा निरीक्षक शिवलाल मरकाम, एएसआई मुकेश बैरागी, नंद किशोर झरिया,चेतराम परस्ते, प्रधान आरक्षक आदित्य शुक्ला, प्रवीण अवस्थी, आर. भरत कुशवाह,अभिषेक पांडे तथा साइबर सेल से मुकेश प्रधान की मुख्य भूमिका रही।

error: Content is protected !!