Madhya Pradesh

पड़ोसी ने चोरी के संदेह में पांच से 12 वर्ष की उम्र के तीन बच्चों को पीटा, पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज

भोपाल

निशातपुरा थाना इलाके में चोरी के संदेह में पांच से 12 वर्ष की उम्र के तीन बच्चों को कमरे में बंधक बनाकर पीटने का मामला सामने आया है। इस मामले में पुलिस ने बच्चों के पड़ोसी दो लोगों के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट करने, पोक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। आरोपितों में एक नाबालिग है।

यह है मामला
निशातपुरा थाना पुलिस के मुताबिक 27 वर्षीय ओमप्रकाश कुशवाहा करोंद में परिवार के साथ रहते हैं। उनके पड़ोस में रहने वाला अभिषेक निजी व्यवसाय करता है। साथ ही लोडिंग आटो से सामान की आपूर्ति करता है। ओमप्रकाश ने पुलिस को शिकायत में बताया कि उसके बच्चे घर के बाहर खेलते रहते हैं। पास ही अभिषेक का आटो भी खड़ा रहता है। शुक्रवार शाम करीब चार बजे अभिषेक और एक किशोर ने उसके तीन बच्चों को बहाने से पास बुलाया और पकड़कर कमरे में बंद कर लिया। साथ ही चोरी का आरोप लगाते हुए तीनों के साथ जमकर मारपीट की। बाद में बच्चे रोते-रोते घर आए तो स्वजन को आपबीती सुनाई। इसके बाद ओमप्रकाश ने बच्चों के साथ थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। इस पर पुलिस ने अभिषेक और एक नाबालिग के खिलाफ बंधक बनाकर मारपीट करने का प्रकरण दर्ज कर अभिषेक को हिरासत में ले लिया है।