Madhya Pradesh

ग्वालियर में विवाहिता का रेप, दोस्त ने ही दिया दगा

ग्वालियर

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के ग्वालियर (Gwalior) में नौकरी दिलाने के बहाने रेप करने और ब्लैकमेलिंग (Rape and Blackmailing) का सनसनीखेज मामला सामने आया है. आरोपी ने 26 वर्षीय विवाहित महिला को नौकरी दिलाने के बहाने होटल में बुलाकर रेप किया. इसके बाद उसे ब्लैकमेल करने लगा. जिससे परेशान होकर महिला ने ग्वालियर पुलिस (Gwalior Police) से मामले की शिकायत की. शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. वहीं गिरफ्तारी की भनक लगते ही आरोपी युवक फरार चल रहा है.

जेल में है पीड़ित का पति

महिला ने पुलिस को बताया कि मारपीट के एक मामले में उसका पति जेल में है. जिसकी वजह से उसे घर खर्च चलाने में परेशानी होती है. महिला ने बताया कि कुछ महीनों पहले सोशल मीडिया के माध्यम से उसकी जान-पहचान सचिन तोमर नाम के एक व्यक्ति से हुई, जो बारादरी चौराहा क्षेत्र का निवासी है. महिला ने बताया कि आरोपी से पहले मैसेज के माध्यम से बातचीत हुई. इस दौरान उसने बताया कि उसके पति जेल में हैं और उसे घर खर्च निकालने में दिक्कत होती है.

नौकरी लगाने के बहाने बुलाकर किया दुष्कर्म

आरोपी सचिन ने उसे नौकरी लगवाने का भरोसा देकर पांच दिन पहले गोला का मंदिर इलाके में बुलाया और एक होटल में नौकरी दिलाने की बात कही. महिला ने बताया कि नौकरी की जरूरत होने के चलते वह गोला का मंदिर चौहारे पर पहुंची, जहां सचिन उसका इंतजार कर रहा था. पीड़ित ने बताया कि सचिन ने मिलते ही उसे अपने साथ लेकर पहले महलगांव और फिर थाटीपुर के बागवान होटल पहुंचा. जहां महिला को अकेले छोड़कर वह कुछ समय में आने की बात कहकर चला गया.

लोकलाज और डर के चलते नहीं बताई दुष्कर्म की बात

महिला ने बताया कि वापस आने पर आरोपी ने रूम का गेट बंद कर लिया और गलत हरकत करने लगा. युवती ने उसे रोका तो उसने जबरन उसे दबोचकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस वारदात के बाद आरोपी ने उसे जान से मारने की धमकी दी और मुंह बंद रखने के लिए कहा. डरी, सहमी युवती मौका-ए-वारदात से घर आ गई, लेकिन आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया. इससे युवती बुरी तरह घबरा गई और फिर उसने हिम्मत जुटाकर पुलिस को सारी बात बताई.

फरार आरोपी की तलाश में जुटी पुलिस

वहीं इस पूरे मामले में सीएसपी थाटीपुर राजीव जंगले का कहना है कि महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी के खिलाफ थाटीपुर इलाके में मामला दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है. आरोपी अभी फरार है और उसके संभावित स्थानों पर पुलिस टीम दबिश दे रही है.