Madhya Pradesh

खंडवा में जंगलों की अवैध खटाई के मामले 2 लाख से ज्यादा की बेशकीमती लकड़ी जब्त

खंडवा

मध्यप्रदेश के खंडवा में जंगलों की अवैध खटाई का मामला सामने आया है। जहां जंगलों के भीतर सागवान की अंधाधुंध कटाई की जा रही थी। वन विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए तीन लकड़ी तस्करों को गिरफ्तार किया है। यह तीनों जंगल से बेशकीमती सागवान लकड़ी काटकर दो पिकअप में भरकर ले जा रहे थे। फिल्मी स्टाइल में फॉरेस्ट टीम ने 40 किलोमीटर तक आरोपियों का पीछा किया और पकड़ा है।

वन विभाग की टीम जब इनका पीछा कर रही थी तो यह वन विभाग की टीम पर लकड़ियों फेंककर वन विभाग के अधिकारियों का रास्ता भी रोकने की कोशिश की। लेकिन पुलिस ने इनका पीछा कर तीन लोगों को पकड़ा और मौके से करीब दो लाख से ज्यादा कीमत की लकड़ी जब्त की है। वहीं आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जा रही है।

बता दें कि खंडवा के जंगलों में इस गैंग का मूवमेंट हमेशा होता रहता है। इसके पहले भी वनों की अवैध कटाई और लकड़ी तस्करी के मामले में इनका नाम सामने आया है। फिलहाल, वन विभाग की टीम इस पूरे मामले की जांच कर रही है। डीएफओ राकेश कुमार डामोर ने बताया कि हमें मुखबिर द्वारा सूचना मिली थी की कुछ लोग खालवा के जंगलों में अवैध कटाई कर बड़ी मात्रा में सागवान की लकड़ियां काट कर ले जा रहे हैं। हमने तुरंत घेराबंदी कर कार्रवाई की और तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के पास करीब दो लाख की कीमत की सागवान लकड़ी जब्त कर आगे की जांच की जा रही है।