Madhya Pradesh

‘पति ने नींद की गोली खिला काट दिये बाल’, टॉर्चर से तंग दुल्हन पहुंची पुलिस स्टेशन

इंदौर

इंदौर में एक महिला की शादी हुए एक महीना भी नहीं हुआ था और उसे इस कदर प्रताड़ित किया गया कि, वह शिकायत लेकर थाने पहुंच गई. उसने अपने पति और ससुराल वालों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उसने बताया कि उसका पति नींद की गोली खिलाकर उसके बाल काट दिये. साथ ही उसे जलाने की कोशिश भी की.

मिली जानकारी के अनुसार  एक महीने पहले शादी हुई नई नवेली दुल्हन ने पति और ससुराल वालों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पीड़िता ने थाना द्वारकापुरी में शिकायत की है कि पिछले 1 महीने में पति और ससुराल पक्ष वालों ने उसे शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया है. इस शिकायत के आधार पर थाना द्वारकापुरी में दहेज प्रताड़ना और मारपीट की धाराओं में पुलिस से मुकदमा दर्ज किया है.

 शादी के 25 दिन बाद ही थाना पहुंची महिला
द्वारकापुरी थाना में नवविवाहिता ने पुलिस को बताया कि मेरी शादी के 25 दिन हुए हैं.  मुझे ससुराल वाले शादी के बाद से ही लगातार परेशान करते हैं. मेरे साथ मारपीट करते हैं. मेरे बाल भी काट दिए है. मेरे पति सुजीत ने मुझे नींद की गोली खिला कर मेरे बाल काट दिए. मेरे शरीर को जला दिया है. पीड़िता ने बताया कि उसके साथ बहुत बुरा किया गया है. बुरी तरह से उसके शरीर को दागा गया है.

रिश्तेदार ने कराई थी शादी
पीड़िता अंजली ने बताया कि उसकी मां नहीं होने के कारण उसकी शादी उसके रिश्तेदार ने कराई थी. उसका पति सुजीत मानसिक रूप से ठीक नहीं है. मारपीट में उसके घर वाले भी उसका साथ देते हैं. नव विवाहिता के थाने में केस दर्ज करवाने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस कर रही मामले करी जांच
डीसीपी ऋषिकेश मीणा ने बताया कि पीड़िता ने बताया कि एक महीने पूर्व ही उसकी शादी हुई है और पिछले एक महीने में पति और ससुराल पक्ष लगातार परेशान कर रहा है दो-तीन दिन पहले पीड़िता के साथ आरोपी पक्ष ने मारपीट करते हुए उसके बाल काटे और आग लगाने की कोशिश भी की. इससे महिला की साड़ी भी जल गई. मामले की जांच के लिए एक टीम बनाई गई है, जो हर पहलू पर बारीकी से जांच करेगी और आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.