Madhya Pradesh

एक करोड़ रुपए से अधिक कीमत के गांजा के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार

एक करोड़ रुपए से अधिक कीमत के गांजा के साथ पांच आरोपी गिरफ्तार

नर्सिंग घोटाले में छिपा है स्कॉलरशिप घोटाला: सिंघार

मप्र : शारजाह से मोबाइल चार्जर और ईयर पॉड्स में छिपाकर लाया गया सोना जब्त किया गया

पन्ना

मध्यप्रदेश के पन्ना जिले की पुलिस ने एक करोड़ रूपए से अधिक कीमत के 5 क्विटंल 38 किलोग्राम गांजा के साथ पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक साईं कृष्णा एस थोटा ने बताया कि अवैध मादक पदार्थ (गाँजा) को बिक्री के लिए उड़ीसा से परिवहन कर लाया जा रहा था। पुलिस सायबर सेल पन्ना एवं मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त होने पर पवई थाना क्षेत्र के जूही मोड़ पर यह बड़ी कार्रवाई की गयी। कार्रवाई के दौरान एक करोड़ सात लाख चौहत्तर हजार रूपये कीमत का पांच क्विटंल 38 किलोग्राम गांजा जप्त किया गया है।
एसपी थोटा ने बताया कि थाना प्रभारी पवई निरीक्षक त्रिवेन्द्र कुमार त्रिवेदी को पुलिस सायबर सेल पन्ना एवं मुखबिर तंत्र से सूचना प्राप्त हुई कि कुछ व्यक्ति सफेद रंग के पिकअप वाहन से उड़ीसा तरफ से बड़ी मात्रा में मादक पदार्थ (गाँजा) लेकर आ रहे है। थाना प्रभारी पवई द्वारा तत्काल उक्त सूचना की जानकारी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को दी गई । वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशानुसार थाना पवई में गठित पुलिस टीम द्वारा पुलिस सायबर सेल से मिली जानकारी एवं मुखबिर सूचना के आधार पर पुलिस टीम द्वारा जूही मोड़ पहुँचकर वाहन चेकिंग लगाई गई। कुछ देर बाद एक सफेद रंग का पिकअप वाहन आता दिखा।

पिकअप वाहन में ड्रायवर के अलावा दो अन्य व्यक्ति एवं गाड़ी के ऊपर बॉडी में 02 अन्य व्यक्ति चालक सहित कुल 05 व्यक्ति बैठे दिखे। पुलिस टीम को वाहन चेंकिग करते देख पिकअप चालक द्वारा थोड़ी दूर पिकअप वाहन खड़ा करके पिकअप से उतरकर भागने की कोशिश करने लगे, तभी पुलिस टीम द्वारा तत्काल घेराबंदी करके सभी पांचों लोगो को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया।
पुलिस टीम द्वारा पूंछतांछ किये जाने पर अपने-अपने नाम पता बताये गये। मामले में पुलिस टीम द्वारा पिकअप वाहन की त्रिपाल हटा कर चेक किया गया तो ऊपरी हिस्से में धान की भूसी (कना) की बोरियां रखी दिखी। मामले में पुलिस टीम को संदेह होने पर पुलिस द्वारा धान की भूसी (कना) की बोरियों को हटाकर देखा गया तो उनके नीचे प्लास्टिक की संतरंगी ग्रे कलर की अलग बोरियाँ रखी मिली। उक्त बोरियों को खोलकर देखा गया तो उनके अंदर मादक पदार्थ (गाँजा) रखा होना पाया गया। पिकअप वाहन से पुलिस टीम द्वारा ऐसी ही 14 बोरियों के अंदर कुल 538.68 किलोग्राम (5 क्विंटल 38 किलोग्राम) मादक पदार्थ (गांजा) कीमती करीब 1 करोड़ 7 लाख 74 हजार रूपये का होना पाया गया।
पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के कब्जे से मादक पदार्थ (गाँजा) एवं परिवहन में प्रयुक्त पिकअप वाहन कीमती करीब 8 लाख रूपये कुल मशरूका कीमती करीब 1 करोड़ 15 लाख 74 हजार रूपये का जप्त किया जाकर पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। मामले में आरोपियों के विरूद्ध थाना पवई में एनडीपीएस एक्ट कायम किया जाकर विवेचना में लिया गया।
पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए आरोपियों में आशाराम पटेल निवासी जटापहाड़ी थाना बमीठा जिला छतरपुर, सुनील पटेल निवासी रिछाई थाना बमीठा जिला छतरपुर, रामेश्वर पटेल निवासी छमटुली थाना बमीठा जिला छतरपुर, सरमन पटेल निवासी छमटुली थाना बमीठा जिला छतरपुर तथा निमेनचरण भोई निवासी डिढेमल, कतमाल, बौद्ध (उड़ीसा) शामिल हैं।

 

नर्सिंग घोटाले में छिपा है स्कॉलरशिप घोटाला: सिंघार

भोपाल

मध्यप्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने राज्य में इन दिनों सुर्खियों में बने हुए कथित नर्सिंग घाेटाले में अनुसूचित जाति-जनजाति के छात्रों को मिलने वाली सरकारी स्कॉलरशिप में भी घोटाले का आरोप लगाया है।
सिंघार ने आज एक्स पर की अपनी पोस्ट में कहा कि नर्सिंग कालेज घोटाले का एक बड़ा पहलू है अजा-अजजा के छात्रों को मिलने वाली सरकारी स्कॉलरशिप का घोटाला। इस में कॉलेज द्वारा छात्रों से फीस लेने और उनको मिलने वाली स्कॉलरशिप का भी बड़ा घोटाला है। इसकी भी जांच की जाए।
उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार लाचार है और इस घोटाले के समय मंत्री रहे विश्वास सारंग ने भी चुप्पी साध ली है। व्यापम के बाद ये भाजपा सरकार का दूसरा सबसे बड़ा घोटाला है। मध्यप्रदेश के हजारों नर्सिंग छात्रों के भविष्य पर घोटाले की तलवार लटकी है।
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि इस मामले में तत्कालीन मंत्री रहे विश्वास सारंग क्यों चुप हैं। इन फर्जी कालेजों को इतनी बड़ी संख्या में मान्यता कैसे मिल गई।

 

मप्र : शारजाह से मोबाइल चार्जर और ईयर पॉड्स में छिपाकर लाया गया सोना जब्त किया गया

इंदौर

सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान के जरिये शारजाह से मध्यप्रदेश के इंदौर पहुंचे 23 वर्षीय व्यक्ति के कब्जे से रोडियम धातु की परत चढ़ा करीब 80 ग्राम सोना जब्त किया गया।

आरोपी व्यक्ति विदेशी सोने की इस खेप को अपने मोबाइल चार्जर और ईयर पॉड्स में छिपाकर लाया था। सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि जब्त किये गये सोने का मूल्य करीब छह लाख रुपये आंका जा रहा है।

उन्होंने बताया कि शारजाह की एक हालिया उड़ान से इंदौर के देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पहुंचे मोहम्मद आरिफ गामा शेख (23) की मुखबिर की पुख्ता सूचना पर तलाशी ली गई।

अधिकारी के मुताबिक, मुंबई के रहने वाले शेख के कब्जे से 80.29 ग्राम विदेशी सोना बरामद किया गया, जिस पर रोडियम की परत चढ़ी हुई थी।

उन्होंने बताया कि इस व्यक्ति ने सोने की यह खेप अपने मोबाइल चार्जर और ईयर पॉड्स में छिपा रखी थी।

अधिकारी ने बताया कि दोनों उपकरणों का जब चलाकर देखा गया, तो ये काम करते पाए गए।

उन्होंने बताया कि सोने पर रोडियम की परत चढ़ाने के बाद यह पीली धातु चांदी की तरह बेहद चमकीली दिखाई देती है।

अधिकारी ने बताया कि विदेशी सोने तस्करी के दौरान कानून प्रवर्तन एजेंसियों की आंखों में धूल झोंकने की कोशिश के तहत इस पीली धातु पर अक्सर रोडियम की परत चढ़ा दी जाती है।

उन्होंने बताया कि शेख के कब्जे से विदेश में बना एक लैपटॉप और दो महंगे फोन भी जब्त किए गए। अधिकारी ने बताया कि सीमा शुल्क अधिनियम के प्रावधानों के तहत मुकदमा दर्ज कर मामले की विस्तृत जांच की जा रही है।