Madhya Pradesh

निवाड़ी के रहने वाले युवक-युवती का शव विदिशा रेलवे ट्रैक पर मिला, पुलिस को नहीं मिला सुसाइड नोट

विदिशा

 शहर में उदय नगर कालोनी के समीप रेलवे ट्रैक पर मंगलवार सुबह एक युवक और युवती के शव मिलने से सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव उठाकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजे हैं। मर्ग कायमी के बाद पुलिस ने मामले को विवेचना में ले लिया है। मृतक युवक-युवती की शिनाख्त हो गई है। पुलिस के मुताबिक प्रथमदृष्टया यह खुदकुशी का मामला लग रहा है। मामले को प्रेम प्रसंग से जोड़कर देखा जा रहा है।

दोनों एक ही कंपनी में करते थे जॉब

कोतवाली थाने के आरक्षक आकाश सिंह राणा ने बताया की घटना संभवतः सोमवार-मंगलवार रात की है। शुरुआती जांच से यही लगता है कि दोनों ने ट्रेन के सामने आकर खुदकुशी की है। हालांकि पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। मृतक युवक व युवती निवाड़ी जिले के रहने वाले थे और विदिशा में किराए के मकान में रहकर एक मार्केटिंग कंपनी में जाब करते थे। युवक का नाम 22 वर्षीय उज्जवल केवट और युवती का नाम 20 वर्षीय विनीता केवट बताया जा रहा है।। उनके स्वजनों को सूचना दे दी गई है। इधर कंपनी के सुपरवाइजर भूपेंद्र अहिरवार ने बताया है कि उनकी कंपनी में युवक डेढ़ साल पहले और युवती 8 माह पहले ही जॉब करने आई थी।