Madhya Pradesh

अशोका गार्डन थाने में सिपाही ने उठाया खौफनाक कदम, आत्महत्या का प्रयास

भोपाल
भोपाल के अशोका गार्डन थाने के अंदर सिपाही ने आत्महत्या की कोशिश की है. उसने ये कोशिश थाने के ऊपर वाले कमरे में की. ये आत्मघाती कदम उठाते उसे स्टाफ के सदस्य ने देख लिया. वह तुरंत हरकत में आया और उसे बचा लिया. बताया जाता है कि सिपाही सुसाइड नोट लिख चुका था. सिपाही पर आरोप है कि उसने खत्री परिवार के यहां से रेड के दौरान मिले पैसे गायब किए.