Madhya Pradesh

एग्जिट पोल के आंकड़ों से पहले CM मोहन यादव का बड़ा दावा

भोपल
आज देश में लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान देश के 8 राज्यों की 57 सीटों पर चल रहा है. आज शाम को आने वाले एग्जिट पोल के आंकड़ों से पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीटों पर बीजेपी की जीत का दावा किया है.

‘कांग्रेस की जमीन खत्म होती जा रही है’
इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के साथ मध्य प्रदेश के लोग कितने नजदीक से जुड़े हुए हैं इसका अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि लगातार 2004 के बाद से बीच में अगर सवा साल छोड़ दे तो अब 2024 चल रहा है. लगभग 20 सालों से जनता के साथ जुड़े हैं. जनता दिनोंदिन अपना प्रेम बढ़ता जा रही है कांग्रेस की जमीन खत्म होती जा रही है.

‘29 की 29 सीटें बीजेपी की झोली में देने वाले हैं’
2014 में मध्य प्रदेश में पीएम मोदी के नेतृत्व में 29 में से 27 सीटें जीती गई थी. 2019 में बीजेपी ने एमपी में 29 में से 28 सीटें जीती हैं. अब 2024 में जिस तरह से पीएम मोदी के कामों को लेकर हम जनता के बीच गए हैं. भारतीय जनता पार्टी के लोगों ने मेहनत की है. जनता जिस प्रकार से बीजेपी से प्रेम करती है. इससे सभी प्रकार के अभी तक जो रूझान आ रहे हैं. वो ये बता रहे हैं कि हमारी सरकार के कार्यकर्ताओं के काम के, बीजेपी के प्रेम के, पीएम मोदी के नाम के आधार पर फिर एक बार हम 29 की 29 सीटें बीजेपी की झोली में देने वाले हैं.

'400 पार का किया दावा'
वहीं सीएम मोहन यादव ने शुक्रवार को मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि 2014 में बीजेपी ने कहा था कि उन्हें पूर्ण बहुमत मिलेगा तो पूर्ण बहुमत मिला. 2019 में कहा कि 300 पार करने का कहा तो 300 पार हुए और 2024 में 400 पार का लक्ष्य रखा है तो 400 पार के लक्षण दिखाई दे रहे हैं.