Madhya Pradesh

प्रदेश भर में चला चेकिंग अभियान, सीएम और डीजीपी सुधीर सक्सेना ने दिए थे निर्देश, 141 बदमाश जिलाबदर गिरफ्तार

भोपाल
पुलिस ने मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात प्रदेश भर में जिलाबदर अपराधियों के घरों में दबिश दी। दो हजार 428 जिलाबदर अपराधियों की जांच की गई, जिनमें 141 अपने घरों में ही सोते मिले। मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने हाल ही में कानून-व्यवस्था की समीक्षा दौरान असामाजिक तत्वों, गुंडे-बदमाशों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।

डीजीपी सुधीर सक्सेना ने दिए निर्देश
सीएम के निर्देश के बाद उसी दिन डीजीपी सुधीर सक्सेना ने वर्चुअल बैठक में सभी पुलिस अधीक्षकों को अभियान चलाकर जिला बदर बदमाशों की सघन जांच कर उल्लंघन पाए जाने पर कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए थे। इसके बाद पुलिस ने चुपचाप यह कार्रवाई की। डीजीपी सुधीर कुमार सक्सेना ने बताया कि प्रदेश में अपराध नियंत्रण के लिए बदमाशों के विरुद्ध अभियान चलाया जाता है।

जिलाबदर वाले अपराधियों को किया गिरफ्तार
जिलों के ऐसे फरार वारंटी, जो दूसरे जिलों में जाकर छिपे हैं, उनके बारे में भी जानकारी जुटाकर उन्हें गिरफ्तार किए जाने की कार्रवाई लगातार की जा रही है। मंगलवार को इसे एक साथ प्रदेश भर में चलाने का निर्णय लिया गया। पुलिस ने जिलाबदर की कार्रवाई का उल्लंघन करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है।