Madhya Pradesh

उज्जैन संभाग की सभी सीटों पर BJP ने बनाई बढ़त, जानें कितना है वोटों का अंतर

उज्जैन
इलेक्शन कमीशन के आंकड़ों के अनुसार मध्य प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर सुबह 11 बजे तक बीजेपी आगे चल रही है. इंडिया गठबंधन लगातार बिछड़ता जा रहा है. बात करें उज्जैन संभाग की तो यहां सभी लोकसभा सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी लगातार बढ़त बनाते दिखाई दे रहे हैं. इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी लगातार पीछे होते जा रहे हैं. हालांकि कांग्रेस नेताओं का कहना है कि प्रारंभिक रुझान आगे चलकर परिवर्तित होंगे.

उज्जैन संभाग की सभी सीटों पर बीजेपी ने बनाई बढ़त

उज्जैन संभाग की चारों लोकसभा सीटों पर बीजेपी के प्रत्याशी कांग्रेस के प्रत्याशियों से हजारों वोटों से बढ़त बनाई हुई है. यदि मंदसौर की बात की जाए तो यहां मानसा सीट से बीजेपी प्रत्याशी सुधीर गुप्ता को11 बजे तक 186726 वोट मिल चुके है. तो वहीं कांग्रेस दिलीप गुर्जर को 86705 वोट मिले. इसी तरह रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर कांतिलाल भूरिया पीछे चल रहा है. रतलाम शहर से अनीता नगर सिंह चौहान हजारों वोटो से आगे चल रही है.

यदि देवास की बात की जाए तो सभी विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी बढ़त बना रही है. मौजूदा सांसद महेंद्र सोलंकी अपने निकटतम कांग्रेस प्रत्याशी राजेंद्र मालवीय से सभी विधानसभा सीटों पर आगे चल रहे हैं. इसी प्रकार उज्जैन लोकसभा सीट पर भी बीजेपी प्रत्याशी अनिल फिरोजिया आगे चल रहे हैं.

कांग्रेस को फेरबदल की बड़ी उम्मीद
कांग्रेस प्रत्याशी महेश परमार के मुताबिक अभी प्रारंभिक रुझान है. जैसे-जैसे वोटों की गिनती आगे बढ़ेगी वैसे-वैसे कांग्रेस के पक्ष में रूझान आ जाएगा. महेश परमार का कहना है कि उज्जैन संभाग से कम से कम दो सीट भारतीय जनता पार्टी हारने वाली है. अभी और भी इंतजार करना चाहिए.

बता दें कि साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस सिर्फ छिंदवाड़ा सीट पर जीत दर्ज कर पाई थी. कमलनाथ के बेटे नकुलनाथ छिंदवाड़ा सीट से सांसद बने थे. लेकिन अभी तक वोटों के अनुसार नकुलनाथ भी पीछे चल रहे हैं. वही राजगढ़ लोकसभा सीट से पूर्वी मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह भी पीछे चल रहे हैं.