Madhya Pradesh

गुना कृषि उपज मंडी में अनाज चोरी करने का आरोप लगाते हुए अधेड़ व्यक्ति को अर्द्धनग्न कर दिया

गुना
मध्य प्रदेश के गुना जिला मुख्यालय स्थित नानाखेड़ी कृषि उपज मंडी में सोमवार को कुछ शरारती तत्वों ने किसानों की उपज चोरी करने का आरोप लगाते हुए अधेड़ व्यक्ति को अर्द्धनग्न कर दिया। उसके माथे पर कागज भी बांधा, जिस पर लिख दिया- ‘मैं चोर हूं, किसानों की उपज चुराता हूं।’ इसके बाद उसे अर्धनग्न कर मंडी परिसर में घुमाया।

साप्ताहिक अवकाश के चलते दो दिन बाद सोमवार को मंडी खुली तो किसान उपज बेचने पहुंचे। इस दौरान कुछ लोगों ने दो लोगों को किसानों की ट्रालियों से अनाज चुराने की कोशिश करते देखा, लेकिन जैसे ही दोनों संदिग्ध को पकड़ना चाहा तो वे भागने लगे, एक व्यक्ति तो भाग गया पर अधेड़ लोगों के हत्थे चढ़ गया।
 
भीड़ में पहुंच गए कुछ शरारती
कुछ शरारती भीड़ में पहुंचे और अधेड़ को पकड़कर कपड़े उतार उसे अर्द्धनग्न कर दिया। घटना का वीडियो बनाकर प्रसारित भी किया गया। कैंट थाना प्रभारी दिलीप राजौरिया ने बताया है कि सोमवार सुबह एक अधेड़ व्यक्ति को लोगों ने मंडी से अनाज चोरी के आरोप में पकड़कर पुलिस के हवाले किया था, लेकिन इसके बाद कोई शिकायतकर्ता थाने नहीं आया। अधेड़ नशे का आदी है। उसकी तबीयत भी खराब हो रही थी। ऐसे में उससे पूछताछ कर उसके नाम-पते नोट कर फिलहाल उसे छोड़ दिया है।