Madhya Pradesh

प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे चरण में आठ सीटों पर 71.72 प्रतिशत मतदान

भोपाल.
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के चौथे और अंतिम चरण में सबसे ज्यादा 71.72 प्रतिशत औसत मतदान हुआ। यह वर्ष 2019 के 75.65 प्रतिशत मतदान की तुलना में 3.93 प्रतिशत कम है। इस चरण में मालवा-निमाड़ अंचल की आठ लोकसभा सीटें शामिल थीं। देवास, उज्जैन, मंदसौर, रतलाम, धार, इंदौर, खंडवा और खरगोन लोकसभा सीटों पर सोमवार को हुई वोटिंग के साथ प्रदेश की सभी 29 सीटों पर मतदान की प्रक्रिया पूरी हो गई।

वर्ष 2019 के चुनाव में भाजपा ने प्रदेश की 29 में से 28 सीटें जीती थीं। मालवा-निमाड़ अंचल की सभी आठ सीटों पर भाजपा ही विजयी रही थी। इस चुनाव के पहले चरण में 67.76, दूसरे में 58.59 और तीसरे चरण में 66.74 प्रतिशत औसत मतदान हुआ था। वर्ष 2019 में प्रदेश में 71.16 प्रतिशत औसत मतदान हुआ था। प्रदेश में वर्ष 2019 की तुलना में कम मतदान हुआ है।

आंधी-वर्षा ने भी प्रभावित किया मतदान

आठों सीटों पर सुबह से मतदान अच्छी गति पकड़ा था लेकिन बुरहानपुर, बड़वानी, धार, शाजापुर, सैलाना आदि क्षेत्रों में आंधी-वर्षा के कारण भी मतदान प्रभावित हुआ। कुछ जगह टेंट उखड़ गए तो बिजली भी गुल हो गई। इससे कुछ देर के लिए मतदान भी प्रभावित हुआ। हालांकि, बिजली की वैकल्पिक व्यवस्था बनाकर रखी गई थी, जिससे मतदान फिर प्रारंभ हो गया।

मतदान की स्थिति
लोकसभा सीट — 2019 – 2024
देवास — 79.46 — 74.86
उज्जैन — 75.40 — 73.03
मंदसौर — 77.84 — 74.50
रतलाम — 75.66 – 72.86
धार — 75.25 — 71.50
इंदौर — 69.31 – 60.53
खरगोन — 77.82 — 75.79
खंडवा — 76.90 — 70.72 प्रतिशत
(नोट : 2024 के आंकड़े अनंतिम हैं। इसमें परिवर्तन संभावित है।)