आपदा को अवसर में बदलने का तरीका…कोरोना को रोकने लगा जांच नाका बना वसूली का अड्डा…तहसीलदार के पास शिकायत…
इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।
आपदा को अवसर में कैसे बदलते अगर सीखना है तो दोरनापाल के कोरोना जांच नाके में देख सकते हो। यहां पर ओड़िसा के दो लोगो ने तहसीलदार के पास शिकायत दर्ज करवाई है कि क्वारीटाईन व थाने की धमकी देकर ड्यूटी कर रहे दो लोगो ने पैसे वसूले है। इन दोनों के अलावा कई लोगो से पैसे वसूले है।
दोरनापाल की सीमा से लगा हुआ ओड़िसा का पोडिया ब्लाक जहां एमव्ही 62 के रुहान ने बताया कि वो 24 अगस्त की रात करीब 11 बजे खंम्बम से मेडिकल काम कर वापस लौट रहा था। तभी दो लोग सीमा पर लगे कोरोना जांच नाके में ड्यूटी कर रहे लोगो ने रोका। और पास के बारे में पूछा। हमने पास दिखाया तब उन्होंने कहा कि यह तो 2 लोगो का पास है और वाहन में 6 लोग बैठे है। सभी को क्वारीटाईन किया जाएगा। अन्यथा 4 लोगो के 4 हजार दो तभी छोड़ेंगे। तब रुहान ने कहा कि हम लोग मेडिकल काम से गए थे हमारे पास पैसा नही है उतने में ड्यूटी कर रहे दोनो ने कहा कि थाने भेजा जाएगा। उस वक्त 27 सौ देकर वहां से चले गए। ठीक हमारे पीछे आ रही गाड़ी से भी 2 हजार लिया गया। इसलिए आज यहां शिकायत दर्ज करवाने आए है।
तहसीलदार महेंदी लहरे ने इम्पेक्ट से चर्चा में बताया कि ओड़िसा के दो लोगो ने शिकायत की है कि जांच नाके में पैसा वसूली किया गया है। जांच की जा रही है। दोषियों के खिलाफ कड़ी करवाई की जाएगी।