जर्जर सड़क पर चलने के लिए ग्रामीण मजबूर……दुसरे प्रदेश को जोड़ती है सड़क….ग्रामीणों ने कहा आखिर कब होगी मरम्मत।
इम्पेक्ट न्यूज. सुकमा।
आए दिन सड़क हादसे होते रहते है। क्योंकि सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि उस पर चलना मुश्किल हो गया है। जगह-जगह गढ्ढे हो गए है और सड़क अधिकांश जगहों से उखड़ गई है। कई बार मम्मत के लिए अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन निर्माण के बाद अभी तक मरम्मत नहीं हुई। ग्रामीणों ने कहा आखिर कब होगी मरम्मत कुछ ही दिनों बाद मानसून आ आऐंगा।
जिला मुख्यालय से करीब 25 किमी. दूर स्थित प्रदेश का अंतिम गांव बुड़दी उसके बाद उड़ीसा की सरहद लग जाती है। जिला मुख्यालय से बुड़दी जाने के लिए डामर सड़क का निर्माण वर्षो पहले प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हुआ था। दुसरे प्रदेश को जोड़ने व एक दर्जन गांव तक पहुंचने वाली सड़क पर दिनभर यातायात का काफी दबाव रहता है। लिहाजा सड़क बहुत ही जल्द जर्जर हो गई। यहां हर दिन भारी वाहनों व अन्य वाहनों का आवागमन होते रहता है। लेकिन अब सड़क पुरी तरह जर्जर हो चुकी है। झापरा के बाद सड़क जगह-जगह से उखड़ गई है। और बड़े-बड़े गढ्ढे हो गए है। चार पहिया हो या दुपहिया वाहन बड़े ही मुश्किल से चलता हैं अब ग्रामीण काफी परेशान होने लगे है।
आए दिन हो रहते है सड़क हादसे
सड़क खराब होने के कारण आए दिन सड़क हादसे होते रहते है। खासकर रात के वक्त इस सड़क पर चलना मतलब खतरे से खाली नहीं है। क्योंकि सड़क के दोनो और जंगल है। और सड़क बीच-बीच में बड़े-बड़े गढ्ढे है। खासकर दुपहिया सवार को अक्सर धोखा होता है। और वो हादसे का शिकार हो जाता है। दिन में भी सड़क जगह-जगह से खराब होने के कारण हादसे का डर बना रहता है।
अभी तक नहीं हुई मरम्मत
ग्रामीणों ने कहा कि ऐसा हीं कि मरम्मत के लिए अधिकारियों को इसकी जानकारी नहीं है। इससे पहले विधायक आर्दश ग्राम था। यहां पर अधिकारियों का आना-जाना लगा रहता था। कई बार अधिकारियों को सड़क मरम्मत के लिए कहा गया और आवेदन भी दिया गया। लेकिन आज पर्यन्त तक सड़क का मरम्मत कार्य नहीं हुआ।
बारीश के दिनों में होती है ज्यादा परेशानी
ग्रामीणों ने कहा कि बारीश के दिनो में ज्यादा परेशान होती है। क्योंकि गढ्ढे पानी से भर जाते है जिसमें चलना मुश्किल हो जाता है। इसके अलावा जहां सड़क उखड़ गई है वहां पर फिसलन आ जाती है। जिसके कारण आवागमन में काफी मुश्किले हो जाती है। अब मरम्मत कब होगा पता नहीं क्योंकि बारीश का मौसम आने वाला है।
इम्पेक्ट से चर्चा करते हुए बुड़दी के जनप्रतिनिधि डमरू राम ने बताया कि सड़क निर्माण के बाद आज तक मरम्मत नहीं हुआ है। काफी समय से सड़क खराब है। दोनो राज्यो ंको सड़क जोड़ती है इसलिए यहां आवागमन ज्यादा होता है। शासन-प्रशासन को चाहिए कि प्रमुखता से सड़क का मरम्मत कार्य कराऐं ताकि बारीश के मौसम में ग्रामीणों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े।
इम्पेक्ट से चर्चा करते हुए पीएमजीएसवाई के ईई अनिल राठौड़ ने बताया कि झापरा से बुड़दी सड़क को फेस-3 में लिया गया है। प्राकंलन बनकर तैयार हो चुका है और दिल्ली भेज दिया गया है। उस सड़क का नए सिरे से निर्माण किया जाना है। बहुत जल्द सड़क का पुनः निर्माण कार्य किया जाऐंगा।