बोधघाट परियोजना के 40 बरस : बहुत बह गया इंद्रावती का पानी…
विशेष रिपोर्ट. दंतेवाड़ा/बारसूर। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पुरातात्विक धरोहर बारसूर के समीप इन्द्रावती नदी पर वर्ष 1979 में प्रधानमंत्री मोरारजी भाई देसाई ने बोधघाट जल विद्युत परियोजना का शिलान्यास किया था। 90 मीटर ऊंचा बांध बना कर 124 मेगावाट की चार यूनिट स्थापित करने की योजना थी। वर्ष 1983 में इस परियोजना की संभावित लागत 475 करोड़ थी। परियोजना हेतु लंबी सुछत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग में पुरातात्विक धरोहर बारसूर के समीप इन्द्रावती नदी पर वर्ष 1979 में प्रधानमंत्री मोरारजी भाई देसाई ने बोधघाट जल विद्युत परियोजना का शिलान्यास
Read More