बैक टू बैक तीन मंडल संयोजक और तीन जिले जहां आदिवासी बच्चों के निवाले पर डकैती के सबूत… कहीं अफसर, कहीं विधायक तो कहीं सिस्टम के नाम पर भ्रष्टाचार…
सुरेश महापात्र। यह भी एक विचित्र सत्य है कि छत्तीसगढ़ में ऐसा पहले कभी नहीं हुआ जब जमीनी स्तर पर आदिवासी बच्चों के निवाले से कमीशनखोरी का मामला बैक टू बैक उजागर हुआ हो। और बड़ी बात यही है कि इस तरह के मामलो को उजागर करने के पीछे आदिवासी विकास के सिस्टम का सबसे अंतिम कर्मचारी का योगदान है। छत्तीसगढ़ की यह विचित्र स्थिति है कि मुख्यमंत्री आदिवासी, आदिम जाति कल्याण विभाग के मंत्री आदिवासी, प्रभारी मंत्री आदिवासी, विधायक आदिवासी, विभागीय सचिव आदिवासी, विभागीय प्रमुख आदिवासी, मंडल संयोजक आदिवासी
Read More