पहाड़ों पर चढ़ते हुए छुपे हुए झरने तक पहुची ट्रेक टीम…
cgimpact news जगदलपुर, 20 दिसम्बर . यूथ हॉस्टल्स की बस्तर इकाई द्वारा मांझीपाल ट्रैक का 17 दिसंबर 2023, रविवार को आयोजन किया गया जिसमे 17 लोगो ने अपना रजिस्ट्रेशन किया था। 17 में से 3 अतिथि रायपुर से आए थे, 2 यूपी से और 1 झारखंड से थे। यह ट्रैक सुबह 6.30 बजे जगदलपुर से शुरु किया गया और 8 बजे तक सभी ट्रेकर दरभा ब्लॉक के मांझीपाल ग्राम के होमस्टे आमचो लाड़ी जो जगदलपुर से 38 km पर स्थित है पहुंच गए। होम स्टे पर चाय नाश्ता करते हुए
Read More