कैबिनेट फैसला : अब सरकार करेगी बिजली बिल का भुगतान, 53 लाख परिवारों को मिलेगा फायदा…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
Impact desk.
राज्य में चल रहे सियासी बवाल के बीच अब मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने कैबिनेट की बैठक ली। इस बैठक में कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई। इसके साथ ही कई अहम प्रस्तावों पर कैबिनेट ने मुहर लगाई है। वहीं राजनीतिक घटनाक्रमों पर भी इस बैठक में चर्चा की गई।
बैठक खत्म होने के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि 53 लाख परिवारों के बिलों का भुगतान पंजाब सरकार खुद करेगी। इनमें वे लोग शामिल है, जो अपना बिल खुद नहीं भर सकते है। इसके अलावा काटे गए बिजली कनेक्शन को फिर से स्थापित किया जाएगा।
चन्नी ने कहा कि वे पंजाब के गांवों में नियमित रूप से जाते रहे हैं। बिजली एक बड़ी समस्या है। अधिक बिल न चुकाने के कारण कई घरों के कनेक्शन काट दिए गए हैं। वहीं 75-80 फीसदी उपभोक्ता दो किलोवाट श्रेणी के अंतर्गत आते हैं। उनके पिछले बिल का ध्यान हम रखेंगे।
वहीं सियासी उठापटक और नवजोत सिंह से मामले पर उन्होनें कहा कि इसके लिए परगट सिंह को जिम्मेदारी दी गई है। वे नवजोत सिंह सिध्दू से बातचीत करेंगे और समाधान निकालने की कोशिश करेंगे।