State News

व्यापमं द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा स्थगित… 12वीं के अंक से मिलेगा प्रवेश…

इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।

छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल ने इ सत्र में प्रवेश के लिए आयोजित की जाने वाली सभी परीक्षा को निरस्त कर दिया है।

अब इन सभी पाठ्यक्रम के लिए 12वीं के अंक के आधार पर प्रवेश दिये जाने की व्यवस्था की गई है। देखें आदेश

तकनीकी पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश परीक्षा नहीं, बारहवीं के अंकों के आधार पर एडमिशन

छत्तीसगढ़ शासन ने कोरोना वैश्विक महामारी के संक्रमण के खतरे को ध्यान रखते हुए साल 2020-21 के तकनीकी पाठ्यक्रम बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग, बैचलर ऑफ फार्मेसी
पीईटी,पीपीएचटी, पीपीटी एवं पीएमसीए की प्रवेश परीक्षा नहीं लेने का निर्णय लिया है।

इस बार बारहवीं के अंक के आधार पर इंजीनियरिंग, पॉलिटेक्नीक फार्मेसी और कम्प्यूटर साइंस में प्रवेश दिया जाएगा। तकनीकी शिक्षा विभाग ने इस आशय के आदेश जारी कर दिए हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने तकनीकी शिक्षा विभाग के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। इसके बाद पीईटी, पीपीएचपी, पीपीटी और एमसीए की जगह उक्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए निर्धारित शैक्षणिक अर्हता के अनुसार बारहवीं के अंक के आधार पर प्रवेश दिया जा सकेगा।

प्रदेश के सरकारी और निजी इंजीनियरिंग कॉलेजों में कुल मिलाकर 19 हजार सीट हैं, जिनमें से 17 हजार के लिए आवेदन आए थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *