डिप्टी कलेक्टर दिव्या के नेतृत्व में टीम ने किया कोरोना संक्रमण से मृत बीएसएफ जवान का अंतिम संस्कार…
इम्पेक्ट न्यूज. दुर्ग।
कोरोना के इस दौर में अब अंतिम संस्कार के विधान के लिए भी मृतकों को अपनो का साथ नसीब नहीं हो पा रहा है। विपत्ति के इस दौर में प्रशासन की जिम्मेदारी काफी बढ़ गई है। आज दुर्ग जिले के कुम्हारी में सीमा सुरक्षा बल के एक जवान का अंतिम संस्कार डिप्टी कलेक्टर दिव्या वैष्णव के नेतृत्व में प्रशासन और नगर पालिका की टीम ने किया।
डिप्टी कलेक्टर दिव्या वैष्णव के साथ उनकी टीम में नायब तहसीलदार अजीत चौबे, नायब तहसीलदार राजेन्द्र चंद्राकर तथा नगर पालिका परिषद कुम्हारी शामिल थे।
कुम्हारी खारुन नदी के पास स्थित श्मशान घाट में कोरोना संक्रमित बी एस एफ जवान तथा कुम्हारी निवासी एक कोरोना संक्रमित महिला के शवों को पूरी प्रक्रिया तथा प्रोटकॉल के साथ दफनाया गया।
इस प्रक्रिया के दौरान बीएसएफ कैम्प के अधिकारीगण तथ मृतिका के परिवारजन उपस्थित थे।दोनो मृतकों के परिवाजन से अनापत्ति के पश्चात ही जिला प्रशासन द्वारा यह कार्यवाही पूर्ण की गई।
पूरी प्रक्रिया के दौरान शव के सम्पर्क में आने वाले कुम्हारी पालिका के कर्मचारियों की सुरक्षा तथा स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया।