लुटेरों ने की दिल दहला देने वाली चोरी… विवाहिता ने पहन रखे थे सवा किलो चांदी के कड़े, पैर काट कर निकाला, महिला की मौत… आरोपियों के तलाश में 400 पुलिस जुटे…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इंपेक्ट डेस्क.
खातेपुरा गांव में एक महिला से लूट के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। इस हत्या के बाद से भाजपा राज्य की कांग्रेस सरकार पर हमलावर है। दिन दहाड़े एक विवाहिता से चांदी के गहने लूटने के बाद लुटेरों ने कुल्हाड़ी से पैर काटकर उसकी हत्या कर दी। बता दें कि महिला ने सोने की बालियों के अलावा 1.25 किलोग्राम वजन के दो चांदी के कडे़ पहन रखे थे।
इस मामले में लगभग 400 पुलिसकर्मियों के साथ 30 टीमों को कातिलों का पता लगाने के लिए लगाया गया है। इसमें चार अतिरिक्त एसपी, आठ डिप्टी एसपी, 15 सर्कल इंस्पेक्टर और राजस्थान सशस्त्र कांस्टेबुलरी (आरएसी) की दो कंपनियां शामिल हैं।”
उन्होंने कहा कि, “पुलिस टीम हत्या में प्रयोग किए गए हथियारों या अन्य किसी भी सुराग के लिए पूरे इलाके की तलाशी कर रही है।
डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (एफएसएल) टीम, साइबर टीम आदि को भी तैनात किया है। इसके अलावा मुआवजे के रूप में पीड़ित परिवार को 8 लाख रुपये और एक डेयरी बूथ देने की घोषणा की गई है।”
इस घटना को लेकर भाजपा नेता और राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने ट्विटर गहलोत सरकार हमला करते हुए कहा कि, “जमवारामगढ़ के खातेपुरा में एक महिला की उसके आभूषण लूटने के लिए निर्मम हत्या राज्य सरकार के लिए शर्मनाक है। कांग्रेस सरकार को जवाब देना चाहिए कि राज्य में कानून व्यवस्था इतनी लाचार क्यों हो गई है?