कोरोना से अधिक प्रभावित जिलों में लाॅकडाउन 6 अगस्त तक बढ़ा… त्यौहार पर व्यापार का फैसला लेंगे कलेक्टर…
इम्पेक्ट न्यूज. रायपुर।
छत्तीसगढ़ सरकार ने प्रदेश के कोरोना संक्रमण प्रभावित जिलों में लॉक डाउन 6 अगस्त तक बढ़ाने का निर्णय लिया है। त्यौहारों में दुकान खोलने या नहीं खोलने के निर्णय का अधिकार कलेक्टरों को दे दिया गया है।
यह निर्णय सोमवार को सीएम हाउस में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में हुई मंत्रियों की समीक्षा बैठक में लिया गया। कलेक्टरों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिये गये हैं।
आज सीएम हाउस में लगभग चार घंटे तक चली समीक्षा बैठक के बाद राज्य सरकार ने लाॅकडाउन बढ़ाने का निर्णय लिया है। बैठक के बाद कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने पत्रकारों को बताया कि कोरोना के तेज रफ्तार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार को यह फैसला लेना पड़ा है।
लोगों की जिंदगी सर्वोच्च प्राथमिकता में है। श्री चौबे ने कहा कि कलेक्टर जिला में कोरोना संक्रमण की स्थिति को देखकर लॉकडाउन बढ़ाने का निर्णय लेंगे।
गौरतलब है कि इस समय रायपुर समेत कुछ शहरों में 28 जुलाई तक लॉकडाउन लागू था। लेकिन अब उसे बढ़ाकर 6 अगस्त तक कर दिया गया है।