उपचुनाव ड्यूटी के दौरान शिक्षक मतदान कर्मी की मौत…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इंपेक्ट डेस्क.
खरगोन। मध्य प्रदेश के खंडवा लोकसभा और 3 विधानसभा सीट पर आज वोटिंग जारी है। वोटिंग को लेकर मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह नजर आ रहा है। इस बीच बड़वाह में एक मतदान की कर्मी मौत की खबर है।
जानकारी के अनुसार मतदान कर्मी शिक्षक दयाराम जाधव की ड्यूटी के दौरान संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई। बड़वाह एसडीएम अनुकूल जैन ने इसकी पुष्टि की है। हालांकि अभी तक मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
बता दें कि खंडवा लोकसभा सीट और रैगांव, पृथ्वीपुर, जोबट विधानसभा सीटों में हो रहे उपचुनाव के लिए 804 संवेदनशील बूथ के साथ ही कुल 3 हजार 944 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। चारों सीट पर कुल 26 लाख 48 हजार मतदाता हैं। कुल 48 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं। खंडवा में 16, रैगांव में 16, पृथ्वीपुर में 10 और जोबट में 6 प्रत्याशी चुनावी मैदान में किस्मत आजमा रहे हैं। चारों सीटों पर 10 हजार से ज्यादा जवान सुरक्षा का जिम्मा संभाल रहे हैं। 21 हजार से ज्यादा मतदानकर्मियों पर चुनाव कराने की जिम्मेदारी है।