सुनैना से मिलने पहुँची जिपं अध्यक्ष तुलिका कर्मा कहा – आपकी जैसी बेटी पाकर धन्य हुआ बस्तर
इम्पेक्ट न्यूज. दंतेवाड़ा। सात माह के गर्भ में होने बाद भी एके-47 लेकर नक्सलियों से मुकाबला करने वाली दंतेश्वरी फाइटर्स की कमांडो सुनैना पटेल ने कुछ दिन पूर्व ही बेटी को जन्म दिया। जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा आज शाम हालचाल जानने सुनैना के घर पहुँची। तुलिका कर्मा ने सुनैना को बधाई दी और कहा की दंतेवाड़ा को एक बहादुर बेटी और मिल गई। जिपं अध्यक्ष ने सुनैना की तारीफ करते हुए कहा कि आपकी बहादुरी के चर्चे आज पूरे प्रदेश में है। जिस तरह गर्भावस्था के दौरान आप नक्सलियों
Read More