Breaking NewsD-Bastar DivisionDistrict Sukma

लापरवाही…ट्रक चालक ने नाले से ट्रक निकलने की कोशिश… बीच रास्ते में रुक गया ट्रक… सवार लोगो को बचाव दल ने किया रेस्क्यू…

इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।

गोदावरी उफान पर है जिसके कारण शबरी नदी का फैलाव कोण्टा इलाके में बढ़ता जा रहा है। कोण्टा व सुकमा के बीच एनएच 30 पर तीन जगहों पर जलभराव हो गया है। जिसमे से एक ट्रक चालक ने ट्रक निकालने की कोशिश की तो बीच रास्ते मे ट्रक फंस गया। और उसमें से सवार लोगो को बचाव दल ने रेस्क्यू कर बचाया। हालांकि प्रशासन ने वहाँ आवागमन पर रोक लगा दी है बावजूद कुछ लोग लापरवाही करते नजर आ रहे है।

फ़ोटो- लाल घेरे में ट्रक।

कोण्टा व सुकमा के बीच तीन जगह फन्दीगुड़ा, इंजराम के पास रास्ता जाम है। ऐसे में एतिहात बरतते हुए प्रशासन ने रस्सी बांधकर आवागमन पर रोक लगा दी है। लेकिन सुबह दूसरी छोर से एक ट्रक चालक ने लापरवाही बरतते हुए ट्रक को पार करने की कोशिश की। लेकिन बीच रास्ते मे पानी के बीच ट्रक बंद हो गया। पानी इतना कि ट्रक का निचला हिस्सा काफी डूब गया। ट्रक में चालक के अलावा और ग्रामीण सवार थे। वही दूसरे छोर पर तैनात बचाव दल की टीम ने तत्काल नाव लेकर ट्रक के पास पहुँचे और सभी को वहां से निकलकर किनारे लाया गया। ट्रक चालक की लापरवाही सब पर भारी पड़ जाती अगर समय पर बचाव दल नही पहुँचता। गौरतलब है कि गोदावरी उफान पर जिसके कारण शबरी का जलस्तर बढ़ा है। हालांकि अब गोदावरी का जलस्तर कम हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *