नारायणपुर में फोर्स के कैंप पर माओवादियों ने किया हमला… जवान शहीद…
इम्पेक्ट न्यूज. नारायणपुर।
छ्त्तीसगढ के नारायणपुर के करियामेटा इलाके में नक्सलियों ने छ्त्तीसगढ आर्म फोर्स के करियामेटा कैम्प पर हमला कर दिया है। नक्सलियों के इस हमले में छ्त्तीसगढ आर्म्ड फोर्स का एक जवान शहीद हो गया है।
खबर है कि नक्सली कैम्प पर रुक रुककर फायरिंग कर रहे है। सीएएफ का यह कैम्प दंतेवाड़ा और नारायणपुर के बीच घनघोर जंगल मे बारसूर पल्ली मार्ग पर स्थित है। खबर के अनुसार आज सुबह 8:30 बजे के करीब हथियार बंद नक्सलियों ने अचानक कैम्प पर धावा बोल दिया।
बस्तर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सुन्दर राज पी ने बताया कि आज सुबह करियामेटा छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स का जवान जितेन्द्र गावड़े संतरी डयूटी में तैनात था। दूर से नक्सलियों ने संतरी पर निशाना बनाया और दो गोली चलायी और गोली संतरी के सिर पर लगी। जिससे वह घटना स्थल पर शहीद हो गया।
उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स का कैम्प दंतेवाड़ा और नारायणपुर के बीच घनघोर जंगल में बारसूर पल्ली मार्ग पर स्थित है। सुन्दर राज ने बताया कि घटना के बाद पुलिस कैम्प के बाहर सर्चिंग पर निकली है।