District Dantewada

तेंदूपत्ता संग्रहण भुगतान के लिए विधायिका की मैराथन दौड़ : फरसपाल, आलनार, कुंडेनार और कारली में किया भुगतान, कहा- सभी के लिए सरकार हमेशा साथ…

इम्पैक्ट डेस्क.

गाँव-गाँव पहुँच संग्राहकों से मिल रही विधायिका देवती महेंद्र कर्मा, तेंदूपत्ता नगद भुगतान के साथ अन्य मुद्दों पर कर रही चर्चा.

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा विधायिका श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा तेंदूपत्ता नगद संग्रहण भुगतान करने जिले के सुदूर अंचलों में दिन-रात घूम संग्रहण भुगतान के साथ-साथ आप जनता से रूबरू हो रही है। साथ ही उनकी समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने में भी लगी हुई हैं। इसी कड़ी में विधायिका ने आज दंतेवाड़ा वनमंडल अंतर्गत फरसपाल, आलनार, कुंडेनार और कारली में 2000 से अधिक तेंदूपत्ता संग्रहणकर्ता परिवारों को लगभग 300000.00 रुपये का नगद भुगतान किया। विधायको को अपने ग्राम में देख ग्रामीण काफी उत्साहित लगे। ग्रामीणों का विधायक के प्रति लगाव अलग ही दिखाई दे रहा है। ग्रामीणों द्वारा विधायक महोदया को अपनी समस्याओं से अवगत कराया जा रहा है। साथ ही ग्राम में हो रहे विकास कार्यो के लिए एवं तेंदूपत्ता संग्रहण के नगद भुगतान हेतु ग्रामीण विधायक का लगातार धन्यवाद कर रहे हैं।
जिला यूनियन दंतेवाड़ा अंतर्गत फड़ फरसपाल, आलनार, कुंडेनार और कारली में तेंदूपत्ता संग्रहण का नगद भुगतान दंतेवाड़ा की विधायिका श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा के हाथों से कराया गया। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष कमलोचन सेठिया, रेंजर बचेली, रेंजर दंतेवाड़ा, नोडल अधिकारी के राजू, बी आर साहू, देवी सिंह यादव, प्रबंधक विवेक सिंह एवं वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।
ग्रामीणों को संबोधित करते दंतेवाड़ा विधायिका ने कहा कि कांग्रेस सरकार को जनता को फ़िक्र है। जनता की समस्या का हल करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है। जिले में 21 हजार तेंदूपत्ता संग्रहकर्ता परिवारों को 6 करोड़ से अधिक राशि का नगद भुगतान किया जा रहा है। श्रीमती कर्मा ने तेंदूपत्ता संग्रहकर्ता परिवारों से जुड़ी शहीद महेंद्र कर्मा सामाजिक सुरक्षा बीमा योजना, छात्रवृत्ति योजना एवं वन-धन से जुड़ी योजना के बारे में भी जनता को विस्तार से बताया एवं पाम्पलेट बांटे। साथ ही सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने को कहा। कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य सुलोचना कर्मा ने जनता को संबोधित करते कहा कि जिले में तेंदूपत्ता संग्रहण के नकद भुगतान होने से ग्रामीणों का पैसा उनके घरों में मिल रहा है। जिससे खेती-किसानी के सीजन में उन्हें अत्यधिक फायदा पहुँचेगा।
नगद तेंदूपत्ता संग्रहण भुगतान कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने दंतेवाड़ा विधायिका श्रीमती देवती महेंद्र कर्मा एवं जनप्रतिनिधियों से वर्ष 2021-2022 तेंदूपत्ता बोनस की राशि भी नकद दिलाने की मांग की। कई फड़ो में तो तेंदूपत्ता का संग्रहण शुरू ही नही किया गया। गीदम समिति में लक्ष्य से सिर्फ 25% ही संग्रहण हुआ । नियमतः जो संग्रहाक पिछले 2 वर्षों में 500-500 या उससे अधिक गड्डी तेंदूपत्ता का संग्रहण करेंगे उन्हें ही बीमा योजना एवं छात्रवृत्ति योजना का लाभ मिलेगा। इस बार बहुत से संग्राहक मापदंड अनुरूप संग्रहण नही किये है।