वैश्विक महामारी में देश की सरकार छात्र-छात्राओं के साथ कर रही खिलवाड़…कांग्रेस का धरना प्रदर्शन…
इम्पेक्ट न्यूज़.सुकमा।
कांग्रेस पार्टी के द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया। और महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन दिया गया।
आज पोस्ट ऑफिस के सामने कांग्रेस के द्वारा एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। केंद्र सरकार ने जी और नीट परीक्षाओं को लेकर प्रदर्शन किया गया। जिला अध्यक्ष महेश्वरी बघेल व नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू ने कहा की कोरोना जैसी जानलेवा बीमारी के दौर में इस तरह की परीक्षाओं का आयोजन करना छात्र-छात्रों के जीवन के साथ खिलवाड़ करने से कम नही है। केंद्र सरकार इन परीक्षाओं को रद्द करे। वही कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने केन्द्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोला और नारेबाजी की। साथ ही महामहिम राष्ट्रपति के नाम का ज्ञापन सौपा। इस दौरान कांग्रेस के कार्यकर्ता मौजूद थे।
छात्र-छात्राओं के जीवन के साथ हो रहा खिलवाड़- हरीश कवासी
जिला पंचायत अध्यक्ष हरीश कवासी ने कहा कि केंद्र सरकार जी व नीट की परीक्षाओं का आयोजन कर रही है। जिसमे जी के लिए लगभग 232 शहरों के 607 केंद्रों में करीब 8.58 छात्र-छात्राओं भाग लेंगे। वही नीट में 3843 केंद्रों में 15.97 लाख छात्र-छात्राओं ने पंजीयन कराया है। एक और जहां देश मे कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। वही दूसरी और इस तरह की परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। केंद्र सरकार से मांग करते है कि छात्र-छात्राओं के हित में परीक्षाओं को स्थगित करे।