स्वास्थ विभाग ने 8 निजी अस्पतालों का किया निरीक्षण… सामने आई लापरवाही… कलेक्टर ने भेजा नोटिस…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इंपेक्ट डेस्क.
बलौदाबाजार। स्वास्थ्य विभाग की टीम के निरीक्षण में निजी अस्पतालों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। जिसके बाद कलेक्टर के निर्देश पर 8 निजी अस्पतालों को नोटिस भेजकर तुरंत दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
बता दें कि निजी अस्पताल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने फायर सेफ्टी और जैव अपशिष्ट का निरीक्षण किया। इनमें ज्यादातर अस्पतालों में सुरक्षा के मापदंड़ों को लेकर लापरवाही सामने आई। जिसके बाद कलेक्टर ने जिले के 8 निजी अस्पतालों को नोटिस जारी कर दुरुस्त करने के निर्देश दिए हैं।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में देश के अलग-अलग राज्यों में अस्पतालों में आगजनी की घटनाएं सामने आई हैं। वहीं हादसों में अस्पताल में सुरक्षा के मापदंडों को लेकर लापरवाही का भी उजागर हुआ है। ऐसे में जिले के अस्पतालों में हादसे से पहले सुरक्षा के मापदंडों को दुरुस्त करवाने स्वास्थ्य विभाग की टीम निरीक्षण कर रही है।