गोधन न्याय योजना…दूसरी किश्त का किया जाएगा भुगतान…
इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा।
प्रदेश सरकार की गोधन न्याय योजना को लेकर अंचल के ग्रामीणों में काफी उत्साह देखा जा रहा है। और गोबर की खरीदी भारी मात्रा में की जा रही है। जिसका भुगतान कल प्रशासन के द्वारा किया जाएगा।
गोधन न्याय योजना के अन्तर्गत 20 अगस्त को गोबर विक्रेताओं को दूसरी किश्त की राशि का भुगतान किया जाएगा। सुकमा जिले में गोधन न्याय योजना के क्रियानवयन को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने सराहा है। जिले में ग्रामीण अंचल में योजना से मिल रहे लाभ को लेकर लोगों में उत्साह है तथा गोबर विक्रेता भारी संख्या में गोबर बेचने हेतु गोठानो में आते हैं। दूसरी किश्त के तहत सुकमा जिले के 1900 गोबर विक्रेताओं द्वारा 2807.53 क्विंटल गोबर विक्रय किया गया है जिसके लिए 2 रुपए प्रति किलो के दर से हितग्राहियों को 5 लाख 61 हजार 506 रुपए की राशि का भुगतान शासन द्वारा किया जाएगा।
छत्तीसगढ़ शासन की इस योजना से पशुपालकों, महिलाओं और किसानों के चेहरे पर मुस्कान साफ झलकती है। गोबर बेचकर जहां चरवाहों को अधिक पारिश्रमिक अर्जित करने का मौका मिल रहा है और ग्रामीण महिलाएं अतिरिक्त आय कमा रही है, वहीं दूसरी ओर क्रय किए गए गोबर से जैविक खाद से किसान भाईयों को अपनी खेत की उर्वरा क्षमता बढ़ाने में मदद मिलेगी।