Crime

चुनाव प्रचार रोकने पहुंची पुलिस कि टीम पर फायरिंग… 25 पुलिसकर्मी घायल, एक ग्रामीण की मौत की खबर…

Getting your Trinity Audio player ready...

इंपेक्ट डेस्क.

चुनाव प्रचार को रोकने पहुंची पुलिस और ग्रामीणों में झड़प हो गई। मसौढी अनुमंडल के धनरूआ थाना के मोरियामा गांव की इस घटना में मामला इतना बढ़ गया कि जमकर पत्थरबाजी और गोलीबारी होना शुरू हो गई। इसमें सर्किल इंस्पेक्टर राम कुमार प्रसाद के साथ लगभग 25 से अधिक पुलिस के जवान घायल हो गए। 3 ग्रामीणों के भी घायल होने की खबर है।

हालांकि ग्रामीणों के अनुसार, गोली लगने से रोहित नामक 25 वर्षीय युवक की मौत की सूचना है। गोली किसकी ओर से लगी, यह अभी तक कोई नहीं बता रहा है। पुलिस अभी रोहित की मौत की भी पुष्टि नहीं कर रही है। घटना के बाद से पूरे गांव में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है।

ग्रामीणों के अनुसार, पुलिस और चुनाव प्रचार में शामिल लोगों की तरफ से गोलीबारी हुई है। वहीं इस घटना की सूचना पर आसपास के आधा दर्जन थाना के थानेदार पुलिस बल के साथ पहुंचे और मामला शांत कराया है।

पुलिस पदाधिकारी भी मौके पर पहुंचकर कैम्प कर रहे हैं। धनरूआ के सर्किल इंस्पेक्टर रामकुमार प्रसाद भी जख्मी हैं।

बताया जा रहा है कि शुक्रवार को धनरूआ के मोरियामा में पंचायत चुनाव को लेकर अंतिम दिन प्रचार प्रसार था, वहीं एक दल के लोग अपने समर्थक के साथ घूम रहे थे। इसे दूसरे दलों के लोगों ने रोक दिया। इसी में विवाद हुआ था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *