Big news

CG : 76% आरक्षण को लेकर BJP राज्यपाल पर बना रही है दबाव – CM बघेल… पहले राज्यपाल ने कहा था तुरंत हस्ताक्षर कर दूंगी, पर अब वे भी किंतु परंतु कर रही हैं…

इम्पैक्ट डेस्क.

रायपुर। छत्तीसगढ़ में आरक्षण पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि राज्यपाल ने पहले कहा कि मैं तुरंत हस्ताक्षर करूंगी पर वो अब किंतु-परंतु कर रही हैं, इसका मतलब है कि वो चाहती थी मगर भाजपा वालों ने दबाव बना कर रखा है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 76% आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर एक बार फिर से भाजपा पर हमला बोला है। उन्होंने कहा है भाजपा के लोग आरक्षण विरोधी हैं। ये नहीं चाहते कि आरक्षण मिले। सीएम ने यह भी कहा कि भाजपा के लोग राज्यपाल पर दबाव बनाए हुए हैं। इसलिए राज्यपाल आरक्षण विधेयक पर किंतु और परंतु कर रही है। हम राज्यपाल से आग्रह करते हैं आरक्षण संशोधन विधेयक पर हस्ताक्षर करें। ताकि सभी वर्गों को लाभ मिल सके।

छत्तीसगढ़ में आरक्षण पर राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर में कहा कि वो(भाजपा) आरक्षण के विरोधी हैं। अजय चंद्राकर ने कहा कि मैं पार्टी से बंधा हुआ हूं नहीं तो मैं आरक्षण का विरोधी हूं। यही हाल भाजपा के हर नेता का है। किसी भी आरक्षण की बात हो, वो(भाजपा) देने के लिए तैयार नहीं है।

आरक्षण विधेयक पर मंत्री अनिला भेड़िया का बयान

आरक्षण विधेयक पर मंत्री अनिला भेड़िया का बयान भी आया है, जिसमें उन्हेांने कहा है कि पता नहीं राज्यपाल की सोच और मजबूरी क्या है। छग की जनता भी समझ गई है, साइन क्यों नहीं कर रहीं। शायद बहुत दबाव में है इसलिए ऐसा कर रहीं, सभी वर्ग के लोग राज्यपाल के पास जाएंगे, हम लोग भी एक बार और राज्यपाल के पास जाएंगे। तब भी साइन नहीं हुआ तो आगे की रणनीति पर विचार होगा