ग्रामीणों ने ली विकसित भारत का संकल्प…
सीजी इम्पैक्ट न्यूज़ जगदलपुर 04 जनवरी विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत शासकीय योजनाओं की प्रचार वाहन गुरुवार को कलेक्टर श्री विजय दयाराम के. के मार्गदर्शन में जिले के 12 ग्राम पंचायतों में पहुंची। जिसके अंतर्गत बस्तर विकासखंड के कावड़गांव और मांदलापाल, दरभा विकासखंड के करका, छिंदावाड़ा एवं तीरथगढ़, जगदलपुर ब्लॉक के कालीपुर, बालीकोंटा और तितिरगांव तथा लोहण्डीगुड़ा विकासखंड के सतसपुर एवं करेकोट सहित बकावंड ब्लॉक के बेलपुटी-01 एवं बेलपुटी-02 में पहुंची और केन्द्र सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने हेतु इन स्थानों पर विकसित भारत संकल्प शिविरों का आयोजन
Read More