कोंटा व दोरनापाल में भाजपाइयों ने नही किया कांग्रेस में प्रवेश-हूँगाराम…
इम्पेक्ट न्यूज़. सुकमा भाजपा के जिलाम अध्यक्ष हूँगाराम ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि कल कोन्टा/दोरनापाल में कांग्रेस द्वारा भ्रम फैला कर प्रचार किया गया कि 35 भाजपाइयों ने कांग्रेस प्रवेश किया जो सफेद झूठ है भाजपा के मात्र दो लोग ही है विशाल बंसल और बसीर जिन्होंने कांग्रेस में प्रवेश किया है। विशाल बंसल 2015 से ही भाजपा में सक्रिय हुआ और उसको पार्टी ने विश्वास जताते हुए कोन्टा नगरपंचायत में भाजपा सरकार द्वारा एल्डरमैन नियुक्त किया गया मण्डल कोन्टा में उपाध्यक्ष का भी दायित्व सौंपा गया था
Read More