मेटापाल-1 और 2, गोगेपाल, एवं हितावर पहुंचा विकसित भारत संकल्प चलित वाहन
cgimpact news दंतेवाड़ा, 21 दिसंबर । सुशासन के नये दौर के प्रतीक के रूप में विकसित भारत संकल्प यात्रा को ग्रामीणों का उत्साहजनक प्रतिसाद मिल रहा है। रोस्टर अनुसार जिले के सभी ग्राम पंचायतो में चलित वैन पहुंच रही है। जहां आयोजित शिविरो में सभी विभागो द्वारा लगाये गए स्टॉलो में विभागीय योजनाओं से संबंधित जानकारी ग्रामीणों को देने के साथ-साथ योजना से लाभान्वित होने की प्रक्रिया के बारे में उन्हें अवगत कराया जा रहा है। मौके पर ग्रामीण जन भी उत्साह के साथ अपना पंजीयन कराकर योजनाओं से लाभ
Read More