सर्चिंग के दौरान 20 लाख का हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार… 55 से अधिक गंभीर अपराध हैं दर्ज…
Impact desk. ओडिशा में पुलिस पार्टी ने सर्च के दौरान 20 लाख का हार्डकोर नक्सली दुबाशी शंकर को दबोचा है। उसके पास से एक इंसास राइफल एवं 10 राउंड गोलियां बरामद की गई हैं। पुलिस ने बताया कि 1987 में शंकर ने नक्सल संगठन जॉइन किया था उसके बाद से वह विशाखापट्टनम मलकानगिरी कोरापुट इलाके में प्रमुख रूप से सक्रिय था। विशाखापट्टनम मलखान गिरी और कोरापुट में उसके खिलाफ 55 से अधिक गंभीर अपराध दर्ज हैं। Read moreजंगल में जोरों से चल रहा है एंटी नक्सल अभियान महज दो हफ्ते
Read More