बड़ी खबर …मौत के बाद युवक निकला कोरोना पॉजिटिव…अचानक तबियत खराब होने से हुई मौत…
इम्पेक्ट न्यूज़.सुकमा।
लगातार कोरोना के मरीजो की संख्या में इजाफा हो रहा है। वही जिले में कोरोना से पहली मौत हुई है। जिला मुख्यालय निवासी 27 वर्षीय युवक सुबह अचानक तबियत खराब हो गई। जिसके बाद अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते मे उसकी मौत हो गई। युवक का एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई। उसके बाद युवक की ट्रूनाट लैब में जांच की गई। जिसकी भी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस मौत के बाद जिला मुख्यालय में हड़कंप मच गया है। वही मौत के बाद युवक को जिला अस्पताल लाया गया था जहां कोरोना जांच की गई। जबकि उससे पहले कोरोना की जांच नही हुई थी। साथ ही अस्पताल के आपातकालीन वार्ड को बंद कर दिया गया। हालांकि परसो सीआरपीएफ जवान की मौत रायपुर में हुई थी जो सुकमा जिले में पदस्थ था।
एसडीएम नभ एल स्माइल ने पुष्टि करते हुए कहा अस्पताल लाने से पहले युवक की मौत हो गई थी। जिसके बाद एंटीजन टेस्ट किया गया जिसमें पॉजिटिव आने के बाद ट्रूनाट टेस्ट कराया गया। जिसमें भी पॉजिटिव रिपोर्ट आई। परिजनों की मौजूदगी में शव का अंतिम संस्कार प्रशासन की टीम के द्वारा किया जाएगा।