पेट्रोल पंप में आप भी फोन निकालकर देखते हैं, किसका फोन आया है… तो देखिए इस वीडियो को… जब बेमेतरा के जायसवाल पंप में कॉल रिसीव करते ही…
इम्पेक्ट न्यूज डेस्क।
अक्सर पेट्रोल पंप में जब भी हम पहुंचते हैं तो मोबाइल की घंटी बजती है। इस घंटी के बजने के बाद कॉल रिसीव करने का फैसला करने से पहले जरूर यह सोचना चाहिए कि कहीं कोई हादसा को आमंत्रण तो नहीं दे रहे। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा में स्थित जायसवाल पेट्रोल पंप का एक ऐसा ही दृश्य पत्रकार देवेश तिवारी ने अपने ट्वीटर अकाउंट पर शेयर किया है। यह घटना 24 जुलाई की है…
अपने ट्वीट में हादसे के विडियो के साथ देवेश तिवारी ने लिखा है ‘पेट्रोल पंप में आप भी फोन निकालकर देखते हैं किसका फोन आया है
तो देखिए इस वीडियो को बेमेतरा के जायसवाल पेट्रोलपंप में हादसा टला।
इस विडियो को देखने से साफ लग रहा है कि पेट्रोल भरवाते समय मोटर साइकिल सवार के मोबाइल की घंटी बजी जैसे ही उसने कॉल रिसीव किया पंप में उसकी गाड़ी समेत आस—पास आग लग गई।
पंप आपरेटरों ने इस हादसे को बड़ा होने से टाल दिया। उन्होंने बड़ी कुशलता के साथ पंप में लगी आग को बूझाने में कामयाबी पाई। सो सावधान रहें…
पेट्रोल पंप में आप भी फोन निकालकर देखते हैं किसका फोन आया है
— Devesh Tiwari Amora (@Deveshtiwari_) July 27, 2020
तो देखिए इस वीडियो को
बेमेतरा के जायसवाल पेट्रोलपंप में हादसा टला।
सतर्क रहें सुरक्षित रहें #petrolfire pic.twitter.com/DJv0OpV3DT