National News

Airtel और voda के बाद अब JIO ने भी बढ़ाए प्री-पेड के रेट… 1 दिसंबर से होंगे लागू…

Getting your Trinity Audio player ready...

इंपेक्ट डेस्क.

नई दिल्ली। एयरटेल और वोडा के बाद अब मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो ने भी प्री-पेड मोबाइल कस्टमर्स को झटका दिया है। जियो ने अपने टैरिफ में इजाफा किया है। नए टैरिफ 1 दिसंबर से लागू होंगे। डेटा प्लान, अनलिमिटेड प्लान और जियोफोन प्लान यानी सभी में बढ़ोतरी की गई है। एयरटेल और वोडा की तरह जियो ने भी अपने प्लान में 20 से 25 फीसदी तक की बढ़ोतरी की है। अब जियो का सबसे सस्ता प्लान 91 रुपए का होगा। ये प्लान जियोफोन कस्टमर्स के लिए है। तो चलिए आपको बताते हैं कि जियो के प्लान अब कितने महंगे होने जा रहे हैं। सबसे पहले बात करते हैं 75 रुपए के प्लान की।

जियोफोन के 75 रुपये वाले प्लान के लिए ग्राहकों को अब 91 रुपए देने पड़ेंगे। इस प्लान में 3 जीबी डेटा के साथ ही अनलिमिटेड वॉइस कॉल और 50 एसएमएस की सुविधा दी जाती है। यह प्लान 28 दिनों की वैधता का है। जियो के 129 रुपए वाला अनलिमिटेड प्लान वाला टैरिफ प्लान अब 155 रुपए का होगा। इस प्लान में मंथली डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 300 एसएमएस दिए जाते है। इसी तरह सालाना रिचार्ज प्लान में सबसे ज्यादा 480 रुपए की बढ़ोतरी हुई है। जियो का 365 दिनों की वैधता वाला 2399 रुपए का प्लान अब 2879 रुपए का होगा। इस प्लान में रोज 2 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और रोज 100 एसएमएस दिए जाते हैं। इसके अलावा बात करें तो, ग्राहकों को रोज 1 जीबी डेटा के लिए न्यूनतम 149 की जगह 179 रुपए खर्च करने पड़ेंगे। यह प्लान 24 दिनों की वैधता के साथ मिलेगा। इस प्लान में रोज 1 जीबी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 एसएमएस की सुविधा मिलेगी।

जियो कस्टमर्स को रोज 2 जीबी डेटा के लिए 249 रुपए की बजाय 299 रुपए खर्च करने होंगे। इस प्लान में रोज 2 जीबी डेटा के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग और 200 एसएमएस दिए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *