जगदलपुर में 50 करोड़ रुपए की लागत से बनाया जा रहा है खेल परिसर… बस्तर के खिलाड़ियों को अब अपने जिले को छोड़ अन्य शहरों में जाना नहीं पड़ेगा…
Getting your Trinity Audio player ready...
|
इंपेक्ट डेस्क.
जगदलपुर। बस्तर में खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए कवायद शुरू हो गई है। बस्तर के खिलाड़ियों को अब अपने जिले को छोड़ अन्य शहरों में जाना नहीं पड़ेगा। क्योंकि, जगदलपुर में ही लगभग 50 करोड़ रुपए की लागत से खेल परिसर बनाया जा रहा है। जगदलपुर के इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम और धरमपुरा क्रीड़ा परिसर में ही इसका काम चल रहा है। इस परिसर में लगभग 10 से ज्यादा अलग-अलग खेलों के मैदान रहेंगे। कलेक्टर रजत बंसल खुद इसके निर्माण कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि आने वाले 2 महीनों में काम पूरा कर लिया जाएगा।
इंदिरा प्रियदर्शिनी स्टेडियम में लगभग साढ़े सात करोड़ रुपए की लागत से सिंथेटिक रनिंग ट्रैक के साथ टर्फ फुटबाल मैदान का निर्माण किया जा रहा है। इसके साथ ही दो करोड़ रुपए की लागत से नया बैडमिंटन हॉल भी बनाया जा रहा है। यहां हैंडबॉल ग्राउंड, टेनिस ग्राउंड, बॉलीवॉली ग्राउंड के साथ ही दो मंजिला हॉस्टल का निर्माण भी किया जा रहा है।
हॉस्टल भवन के निचले तल में आवासीय व्यवस्था के साथ ही ऊपरी तल में हॉल का निर्माण हो रहा है। इस हॉल में कबड्डी, कुश्ती, जूडो, कराटे जैसे सिंथेटिक मैट में खेले जाने वाले खेलों का आयोजन किया जाएगा। खेल परिसर के बनने के बाद अब जगदलपुर खेल हब के रूप में जाना जाएगा।